मीडिया के स्‍कूल में प्रवेश पर रोक, जारी आदेश की डीसी करेंगे समीक्षा

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के स्‍कूल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। हालांकि डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने इसकी समीक्षा करने की बात कही है।

इस बारे में डीसी ने पत्रकारों से सवाल किया कि राज्य सरकार का आदेश है या लोहरदगा का। पत्रकारों ने बताया कि मात्र लोहरदगा जिला के लिए ऐसा पत्र निकाला गया है। इसपर उन्होंने इसकी समीक्षा करने की बात कही।

जारी आदेश में जिला शिक्षा पदा‍धिकारी ने 17 अक्‍टूबर को जारी पत्र में कहा है कि विभागीय आदेश के बिना कोई संस्था के प्रतिनिधि / व्यक्ति विभिन्न उद्देश्यों और विभिन्न उपकरण यथा माईक, कैमरा आदि के साथ विद्यालय परिसर में जाकर वहां के शैक्षिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। इससे छात्र/छात्रा एवं शिक्षकों को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समास्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस तरह के हस्तक्षेप विद्यालय के नियमित पाठ्यचर्चा / गतिविधि को बाधित कर सकते हैं। यह व्यवधान विद्यार्थियों के सीखने ओर ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास बाधित हो सकता है। उक्त के आलोक में निर्देश दिया जाता है कि सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही विद्यालय में बाहरी / अनाधिकृत प्रवेश मान्य होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj