कमर्शियल कोयला खदानों के दूसरे प्रयास के लिए नीलामी शुरू

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने क‍मर्शियल कोयला खदानों की नीलामी के 10वें, 9वें और 8वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए नीलीमी शुरू कर दी है। यह दौर 21 जून, 2024 को शुरू किया गया था। संभावित बोलीदाताओं को पर्याप्त समय देने के लिए बोली जमा करने की तिथि दो बार बढ़ाई गई थी।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया। बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से शुरू किया गया है। इसके बाद बोलीदाताओं की उपस्थिति में ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। इस दौर के तहत 45 बोलियां ऑनलाइन मिली। केवल 44 बोलियां भौतिक रूप में प्राप्त हुई हैं।

10वें दौर में पेश की गई 61 कोयला खदानों में से 16 कोयला खदानों के लिए 43 बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि, 9वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश की गई 5 खदानों के लिए केवल 1 बोली प्राप्त हुई। 8वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश की गई 1 खदान के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई।

खदान-वार प्राप्त बोलियों की सूची

क्रम सं.कोयला खदान का नामगोलबोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)कोयला खदान का प्रकार
1बार्टाप10 वां राउंड3नॉन कोकिंग
2भटगांव II एक्सटेंशन (बोझा)10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
3बिचारपुर दक्षिण10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
4बुंडू10 वां राउंड2नॉन कोकिंग
5गारे पाल्मा IV/510 वां राउंड5नॉन कोकिंग
6गवा पूर्व10 वां राउंड2नॉन कोकिंग
7केरंडारी बीसी उत्तर10 वां राउंड6नॉन कोकिंग
8मरवाटोला दक्षिण10 वां राउंड3नॉन कोकिंग
9न्यू पत्रापाड़ा दक्षिण10 वां राउंड2नॉन कोकिंग
10सराय पूर्व (दक्षिण)10 वां राउंड2नॉन कोकिंग
11सेंदुरी10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
12टांडसी III और टांडसी III एक्सटेंशन10 वां राउंड1कोकिंग
१३तंगारडीही उत्तर10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
14उलिया गम्हारडीह10 वां राउंड11नॉन कोकिंग
15उस्ताली उत्तर10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
16बैसी के पश्चिम में10 वां राउंड1नॉन कोकिंग
17बादाम उत्तरदूसरा प्रयास-9 वां राउंड1कोकिंग

नीलामी प्रक्रिया में 31 कंपनियों ने अपनी बोलियां पेश की हैं। कमर्शियल कोयला खदान नीलामी में पहली बार 10 से अधिक नई कंपनियों ने भाग लिया है। बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा। तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj