एक्युप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर संपन्‍न, प्रशिक्षणार्थि‍यों को मिला प्रमाण पत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। डॉ लालचंद बगड़िया एक्युप्रेशर संस्थान के तत्‍वावधान में अग्रसेन भवन में आयोजित 33वां एक्युप्रेशर सह चुंबकीय चिकित्सा प्रशिक्षण संपन्‍न हो गया। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस एमपी जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ बीके जैन और संस्थान के अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया थे।

मुख्य अतिथि ने स्व डॉ लालचंद बगड़िया को प्रसिद्ध समाजसेवी, कर्म योगी एवं तपस्वी बताया। वे एक्युप्रेशर के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में सेवाव्रती थे। उन्होंने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बीके जैन ने कहा कि आज एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली के साथ-साथ अन्य भारतीय चिकित्सा प्रणाली का भी प्रचार प्रसार बढ़ रहा है। एक्यूप्रेशर भी एक भारतीय पुरातन चिकित्सा विधि है। इसका हमारे वेदों में भी उल्लेख है। इस चिकित्सा पद्धति से भी रोगी को लाभ हो रहा है।

अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि संस्थान द्वारा फुल बाबा आश्रम स्थित एक्युप्रेशर चिकित्सा केंद्र में प्रतिदिन (प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 9:30 बजे तक) एवं  डीबी पैलेस स्थित केंद्र में (सायं 4 बजे से सायं 5 बजे तक) रोगियों नि:शुल्क इलाज किया जाता है। आज तक एक्युप्रेशर द्वारा लगभग 3,23,084 रोगियों का इलाज किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर में 19 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें श्वेता कुमारी ने प्रथम, खुशी गुप्ता ने द्वितीय, रोशन कुमार प्रधान ने तृतीय, गोपाल मावंडिया ने चतुर्थ, निशा मानपुरिया ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इनको मेडल एवं सभी प्रशिक्षणार्थि‍यों को प्रमाण पत्र दिया गया।

पुराने थैरेपिस्टों को उनके द्वारा दी गई सेवा के अनुसार सर्वश्रेष्ठ सेवा सम्मान, श्रेष्ठ सेवा सम्मान, सेवा सम्मान एवं मैडल मुख्य अतिथि, विशिष्ट तिथि एवं अध्यक्ष द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में डॉ संतोष कुमार झा, ओम प्रकाश अग्रवाल, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार दुबे, विकास टिबडेवाल, गिरीश गोकुलका, डॉ प्रतिमा सिन्‍हा, रेखा देवी, संतोष खेतान, मीरा कुजूर, सरिता कुमारी आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार काबरा और धन्‍यवाद प्रदीप कुमार चौधरी ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj