भाकपा माले के 3 उम्मीदवार घोषित, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

झारखंड
Spread the love

रांची। खबर चुनावी है। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जुटी भाकपा माले ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। धनवार से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी को टिकट दिया गया है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त के हस्ताक्षर से ये सूची जारी की गयी है।

भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाकपा माले राज्य कमेटी झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान करती है।

भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है। चूंकि गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, राज्य कमेटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी।

मनोज भक्त ने कहा है कि भाकपा माले ने अपनी सीटों पर जनसंघर्षों में तपे-तपाए कार्यकर्ताओं को ही उतारा है, जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं। झारखंडी जनता की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं।

ये हैं उम्मीदवारों के नाम

धनवार विधानसभा- राजकुमार यादव।

सिंदरी विधानसभा- चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो।

निरसा विधानसभा- अरूप चटर्जी।