- जानकारी दूसरों को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें : डॉ वर्मा
रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग और गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव ने एक दिवसीय सेमिनार व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 21 सितंबर को किया। इसका विषय ‘गूगल समाचार सत्यापन एवं दृश्य सत्यापन’ था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर मीना सिन्हा के स्वागत अभिभाषण के साथ हुई। प्रोफेसर महिमा गोल्डेन बिलुंग ने मुख्य वक्ता सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रोफेसर डॉ रश्मि वर्मा का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को गूगल समाचार और दृश्य सत्यापन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत सारी जानकारियां मिलती है, जिनमें बहुत गलत जानकारी भी होती है। जब किसी जानकारी को दूसरों को शेयर करते हैं, तब पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करनी चाहिए।
डॉ वर्मा ने झूठी खबर और दुष्प्रचार के प्रभावों, समाचार स्रोत, समाचार और राय सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने, कंटेंट शेयर करने, ब्लॉगिंग करने आदि के समय वीडियो, ऑडियो, सामग्रियों के तथ्यों, आंकड़ों की जांच जरूर कर लें।
सत्यता की जांच करने के लिए ‘गूगल इनीशिएटिव फैक्ट चेकिंग, बीबीसी फैक्ट चेकिंग, गूगल फैक्ट चेकर, इनविड, इंडेक्स सहित विभिन्न वेबसाइटों की जानकारी भी उन्होंने दी।
धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनुज कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष कुमार, सुनिला सोरेंग, सेम 1, 2 के सौरभ, साक्षी, कशफ, अलका, इशिका सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8