इंटर्नशिप विद्यार्थियों के लिए वेटनरी कॉलेज को मिले 29 लाख

झारखंड
Spread the love

  • मासिक राशि बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त समिति में भेजा जाएगा

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज के आंदोलनरत इंटर्नशिप विद्यार्थियों की इंटर्नशिप की बकाया राशि लगभग 29 लाख रुपए कॉलेज को उपलब्ध करा दी गयी है। इससे सत्र 2016-17 से 2019-20 के बीच प्रवेश लेकर पांचवें वर्ष में इंटर्नशिप करने वाले सभी सभी इंटर्न्स को ₹6000 प्रति माह की दर से 6 माह की इंटर्नशिप अवधि का भुगतान प्रति छात्र 36,000 रुपये किया जाएगा।

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के दिशा निर्देश के अनुरूप इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने करने का प्रस्ताव इस माह विश्वविद्यालय की वित्त समिति की होने वाली बैठक में अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। साथ ही, इंटर्नशिप की मासिक राशि प्रतिमाह ₹15,000 करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। पीजी छात्र-छात्राओं की फेलोशिप बढ़ाने का प्रस्ताव भी वित्त समिति में रखा जाएगा।

डीन वेटनरी को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र इस आशय का एजेंडा वित्त समिति के सदस्य सचिव को भेजें। अनुमोदन के पश्चात प्रबंध पर्षद की स्वीकृति के प्रत्याशा में उसे बजट के साथ स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

इंटर्नशिप विद्यार्थियों के आंदोलन का हल निकालने के लिए आज वेटनरी कॉलेज के विभागाध्यक्षों, वार्डन, डिप्टी वार्डन एवं सहायक कुलसचिवों की बैठक कुलपति डॉ एससी दुबे की अध्यक्षता में प्रबंध पर्षद कक्ष में हुई। बैठक में डीन के माध्यम से छात्र प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था, किंतु वे नहीं आए।

बैठक के निर्णय के अनुसार वेटनरी कॉलेज के सभी शिक्षक आपस में और विद्यार्थियों से बात कर समस्या के समाधान के तरीकों के संबंध में सुझाव विश्वविद्यालय प्रशासन को समर्पित करेंगे। कुलपति ने कहा कि इंटर्नशिप विद्यार्थी कभी भी बातचीत के लिए आ सकते हैं, उनका स्वागत है।

बैठक में डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, एसोसिएट डीन डॉ आलोक कुमार पांडेय, वार्डन डॉ प्रवीण कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ सुरेश मेहता, डॉ दिनेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ राजू प्रसाद और 5 डिप्टी वार्डन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj