सीसीएल से रिटायर हुए 164 कर्मी, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्‍यालय सहित विभिन्‍न एरिया से 31 जनवरी को 164 कर्मी रिटायर हुए। उन्‍हें भावभीनी विदाई दी गई। मुख्‍यालय में आयोजित समारोह में सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत एवं योगदान से ही कंपनी उच्‍च से उच्‍चतम शिखर की ओर अग्रसर है। कंपनी में सैदव ही आपका स्‍वागत रहेगा। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल अपने वरिष्‍ठतम सदस्‍यों के और बेहतर सुविधाओं के लिए काम कर रही है। 

कंपनी मुख्‍यालय से 16 कर्मी नरेद्र पाल सिंह, महाप्रबंधक (खनन), सीसीएमसी विभाग, राजीव रंजन श्रीवास्‍तव, महाप्रबंधक (खनन), सीएमसी विभाग, रमेश झा, महाप्रबंधक (असैनिक), असैनिक विभाग; संजीव कुमार, महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष (उत्‍खनन), उत्‍खनन विभाग, एमसीएस राव, महाप्रबंधक (ई एण्‍ड टी), ई एण्‍ड टी विभाग; राज कुमार सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन), आईएसओ सेल (पर्यावरण) विभाग; श्रीकान्‍त राय, उप प्रबंधक (सचिवालय), निदेशक (कार्मिक) का सचिवालय; रमन कुमार झा, सब इंजीनियर, ई एण्‍ड एम/टी ए विभाग; दिलीप कुमार वर्मा, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सीसीएल प्रेस विभाग; एजाज अनवर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, पेंशन विभाग; रामावतार राम, सफाई कर्मचारी-III, नगर प्रशासन विभाग; बंशी डोम, सफाई कर्मचारी-III, नगर प्रशासन विभाग; जबार, चालक, भू-गर्भ विभाग तथा केन्‍द्रीय अस्‍पताल, गांधीनगर से डॉ मधु कुमारी, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी; जदू नाथ मर्दी, मुख्‍य प्रबंधक (स्‍टोर फार्मा); कार्तिक स्‍वांसी, मुख्‍य स्‍टोर कीपर रिटायर  

सम्‍मान समारोह के दौरान सेवानिवृत कर्मियों पर निर्मित शॉर्ट फिल्‍म का प्रदर्शन  किया गया। इसके माध्‍यम से सेवानिवृत्‍त कर्मियों ने अपने-अपने कार्यानुभवों एवं विचारों को व्‍यक्‍त किया।

निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद,  निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त) पीके मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम एवं सीवीओ पंकज कुमार ने सेवानिवृत हुए कर्मियों के जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी। उनके स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

समारोह का संचालन विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पाण्‍डेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों का योगदान रहा।