रांची। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाढ़ू स्थित आरएसईटीआई में गुरुवार को प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और डोमेन कौशल प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम का अयोजन राष्ट्रीय रुडसेटी अकादमी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु चरण परीदा, एसबीआई एलएचओ पटना के नवल किशोर मिश्रा, राज्य नोडल पदाधिकारी जेएसएलपीएस के अनिल कुमार, पद्मावती शर्मा ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण में रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग सहित 24 जिला के प्रशिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विष्णु चरण परीदा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं से सरल व क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता देने की जरूरत है। इससे बेहतर देखने को मिल रहे हैं।
प्रशिक्षुओं को बताएं कि आप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। इसमें बैंक उन्हें सहयोग करेगी। व्यवसाय को शुरू करने में पूर्ण रुप से उसकी तकनीकी जानकारी दी जाए। कार्यक्रम में चंद्र भूषण पांडे, राजीव कुमार झा, गौहर, रांजीत कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj