बोकारो में ट्रेन हादसाः दो डिब्बे पटरी से उतरे, फिर…

झारखंड
Spread the love

बोकारो। बड़ी खबर आ रही है। बोकारो में ट्रेन हादसा हुआ है। तुपकाडीह में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी। घटना बुधवार की देर शाम की है। इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन का लोहा चारों तरफ फैल गया है। रास्ता क्लीयर करने का काम जारी है। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। इसमें इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुए थे। यह दुर्घटना तुपकाडीह-चंद्रपुरा बीच मेन लाइन पर हुई है। इस कारण अप-डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

ये ट्रेनें प्रभावित

इससे वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। बताते चलें कि, तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बोकारो जिले में आता है। यह एक प्रमुख रेल रूट है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंची।