द प्रेस क्लब ऑफ देवघर ने किया स्नेह मिलन समारोह

झारखंड
Spread the love

  • विधायक और एसपी ने की सराहना, कहा- मील का पत्थर साबित होगा क्‍लब

संजय यादव

देवघर। नंदन पहाड़ स्थित शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 29 सितंबर को किया गया। इसमें नवगठित द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चयनित पदधारी, कार्यकारिणी सदस्य, सदस्यों, चुनाव संचालन समिति से लेकर क्लब के गठन की प्रक्रिया से लेकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संचालित कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पहुंचे देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि अनेक दिक्क़त और कठिनाइयों को पार कर जिले के पत्रकारों ने लोकतांत्रिक तरीके से प्रेस क्लब के गठन की प्रक्रिया पूरी की है। वह निश्चित ही काबिल ए तारीफ है। आने वाले समय में यह सबसे बेहतर प्रेस क्लब होगा।

एसपी अजीत पीटर डुंगड़ुंग ने पत्रकारों से समाज हित में आगे आने और सामाजिक, राजनीतिक संगठन के अलावा प्रशासन और पुलिस से तालमेल बैठाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़कर काम करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक ने कहा कि पत्रकारों ने क्लब के गठन को लेकर जिस तरह की एकता दिखाई है, वह आने वाले समय में संगठन को और बल देगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर भविष्य में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेगा।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों में मधुपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे समाजसेवी गंगा नारायण सिँह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केसरी, जेएमएम नेता सह समाजसेवी सूरज झा, सेंट माइकल एंग्लो विद्यालय के प्राचार्य सह राजनामा दुनियां के सम्पादक जेसी राज को द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव राजेश किशोर ने पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान चुनाव संचालन में अहम योगदान देने वाले अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर पाण्डे, अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, सहायक सरकारी अधिवक्ता अशोक राय, अशोक कुमार बरनवाल, देवघर पुलिस, मनीष पाठक, रमाकांत मालवीय, बैधनाथ यादव, राज कुमार शर्मा, शंकर बाजपेयी, मोनोजीत दास, मनोज कुमार, दप्रेस क्लब ऑफ देवघर की बाइलॉज कमेटी सदस्य जेम्स कुमार नवाब, चंद्र विजय चंदन, कंचन सौरव मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, परमजीत कुमार, शिवम मिश्रा और राकेश पुरोहितवार, फाल्गुनी मरीक कुशवाहा, राज कुमार शर्मा द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के गठन की परिकल्पना और उसे साकार करने में अहम भूमिका का निर्वाहन करने वाले अनंत कुमार झा और संजीत मंडल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के कार्यकारिणी सदस्य मधुपुर के पत्रकार मिन्हाज अंसारी और उनके म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे तमाम पत्रकार और अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में देवघर के प्रसिद्ध गजल सिंगर अमरेश राज ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में वरीय पत्रकार संजीत मंडल और मनीष पाठक ने भी अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा। संचालन देवघर के वरिष्ठ शिक्षाविद रामसेवक गुंजन ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, उपाध्यक्ष अनल कुमार मिश्रा और रंजीत कुमार, सचिव राजेश किशोर, संयुक्त सचिव शिवम कुमार मिश्रा और अनूप कुमार राय, कोषाध्यक्ष अरुण केसरी, सह कोषाध्यक्ष पप्पु भारतीय के अलावा कार्यकारिणी सदस्य, परमजीत कुमार, जीतन कुमार, अनीता चौधरी, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, इम्तियाज, युगल यादव, आर्यन कुमार राजा, ललित भारती ऊर्फ सोनू, उपेंद्र बरनवाल, संजय कुमार यादव और गौरव जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई।

स्वागत शिवम मिश्रा और सचिव राजेश किशोर ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में द प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता उत्तम आनंद वत्स की भूमिका भी रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj