प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। हाल के दिनों में बंद घरों में चोरी की घटित घटना के उद्भेदन, अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी को लेकर बोकारो थर्मल थाना परिसर में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने 1 सितंबर को अनुमंडल के थाना प्रभारियों एवं थाना के कनीय ऑफिसर के साथ बैठक। इसमें तय किया गया कि घटित चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए टीम बनाकर विशेष छापामारी अभियान चलाया जायेगा।
मुहल्ले स्तर पर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बोकारो पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देश के आलोक में बीट पुलिसिंग की शुरुआत की जा रही है। अब रात में पुलिस की टीम गली, मुहल्ले में पैदल, मोटरसाइकिल द्वारा गश्ती की जायेगी। सामाजिक पुलिसिंग के तहत प्रत्येक थाना में निचले स्तर पर पदाधिकारी को बीट आवंटित कर जवाबदेही तय की गई है, जो मुहल्ले, गांव में जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे।
बीट ऑफिसर का नाम, मोबाइल नंबर सार्वजनिक की जायेगी। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग कम समय में अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करायेंगे। उसका निष्पादन जल्द से जल्द किया जा सके। बीट ऑफिसर के कार्यों की समीक्षा वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगातार की जायेगी।
पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रत्येक जिले में जन शिकायत कोषांग स्थापित करने का आदेश निर्गत किया गया है। जनता की समस्या को सुनने और उसका समाधान करने के लिए आने वाले दिनों में विशेष कैंप लगाया जायेगा। इसमें वरीय पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।
बैठक में बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर बेरमो नवल किशोर सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास, पेंकनारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, जागेश्वरबिहार थाना प्रभारी कांति विलास, गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू कुमार के साथ सभी थाना के कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj