- स्वच्छता जीवन शैली का प्रमुख हिस्सा बनना चाहिए : डॉ ब्रजेश
- स्वच्छता अपनाकर हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं : डॉ सीपी महतो
रांची। आरयू की एनएसएस इकाई ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के चौथे दिवस पर 21 सितंबर को स्वच्छता संगोष्ठी सह शपथ कार्यक्रम विश्वविद्यालय भूगर्भ शास्त्र के सभागार में आयोजित किया। विभाग के अध्यक्ष डॉ चक्रधर प्रसाद महतो ने इसकी अध्यक्षता की। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में यह कार्यक्रम हुआ।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन शैली का प्रमुख हिस्सा बनाना चाहिए। स्वच्छता को सेवा भाव से कर समाज में सकारात्मकता लानी चाहिए।
विभागाध्यक्ष डॉ चक्रधर प्रसाद महतो ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं। स्वयं से शुरुआत कर स्वच्छता के प्रति अन्य को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी को एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ शिल्पी आभा खलखो ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी का संचालन दिवाकर आनंद और धन्यवाद कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंचल लकड़ा ने किया। संगोष्ठी के बाद बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर स्थित झंडोत्तोलन ग्राउंड में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने स्वच्छता ही सेवा को अपने जीवन में प्रमुख स्थान देने का संकल्प लिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj