रातूः रानी बगीचा के लोगों को मिलेगी जल जमाव से निजात

झारखंड
Spread the love

जिला परिषद अध्यक्ष ने रखी नाली की आधारशिला

  • घुटने भर रहता है पानी
  • संक्रमण की थी आशंका

रातू। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी बगीचा रोड नंबर-एक में 15 वें वित्त से स्वीकृत पक्की नाली निर्माण योजना की आधारशिला रखी। इससे मुहल्ले के लोगों को जल जमाव से होने वाली संक्रामक बीमारियों से निजात मिलेगी।

बरसात में लोग घुटने भर पानी से होकर आवाजाही करने पर विवश थे। योजना को स्वीकृति मिलने पर लोगों ने न केवल राहत की सांस ली है, बल्कि उन्होंने श्रीमती भगत के प्रति आभार भी जताया है।

मौके पर रातू दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य मनीषा देवी, आजसू के हटिया विधानसभा संगठन प्रभारी भरत कांशी, राजीव रंजन मिश्र, देवेंद्र पाहन, अरविंद केरकेट्टा, बंधु महतो, राजेश शर्मा, संतोष कुमार, सुशील घोष, भुपल साहू, अन्नू देवी, चेतन गोप, संजीव श्रीवास्तव, अमीन मुंडा व हेमंत मुंडा आदि मौजूद थे।