रेलवे कर्मचारी ने ही पटरी पर रखे थे 10 डेटोनेटर, जानें उसका प्‍लान

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्‍य प्रदेश। पटरी पर लगातार आपत्तिजनक सामान बरामद किए जा रहे हैं। हाल ही में मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर जिले पटरी पर 10 डेटोनेटर मिले थे। इसे रखने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। जांच के क्रम में डेटोनेटर रखने को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है।

बुरहानपुर जिले में सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर 10 डेटोनेटर रखने के आरोप में रेलवे कर्मचारी मो साबिर अली को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की एनआईए, एटीएस, आरपीएफ और रेल मंत्रालय जांच कर रहे हैं।

कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर को जब पटरी से गुजरी, तब विस्फोट हुआ। इसके बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी थी। स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी थी। इस ट्रेन में आर्मी के 400 जवान सवार थे।

जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे कर्मचारी साबिर ने खुद इसे लगाए थे। उसकी योजना धमाका कर ट्रेन को उड़ाना था, ताकि आर्मी के जवान की मौत हो जाए। जांच आगे बढ़ने के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj