जम्मू। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। किश्तवाड़ जिले में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था, तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए।
अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग की है।