हिन्दी पखवाड़ा में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पोस्टमास्टर जनरल ने किया पुरस्कृत

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • हिन्‍दी के विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका : कृष्ण कुमार यादव

अहमदाबाद। हिन्‍दी एक ऐसी भाषा है, जिसके माध्यम से समाज का हर वर्ग आसानी से अपनी भावना व विचारों को एक दूसरे तक पहुंचा सकता है। हिन्‍दी को बढ़ाने में डाक विभाग की अहम भूमिका है, जिसमें पत्रों ने बखूबी योगदान दिया। राजभाषा के रूप में अपने अमृत काल में हिन्‍दी संचार-क्रांति, सूचना-प्रौद्योगिकी और नवाचार की भाषा के रूप में नए आयाम  रच रही है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में आयोजित हिन्‍दी पखवाड़ा सम्मान एवं समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 32 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि लोकभाषा और जनभाषा के रूप में हिन्‍दी भारतीय समाज के बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व हजारों वर्षों से करती रही है। 75 साल पहले भारत की  संविधान सभा ने परंपरा, संस्कृति, सभ्यता और स्वाधीनता के भाव की वाहक हिन्‍दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकृति दी थी। हिन्दी आज सिर्फ भारत नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपना मुकाम बना रही है।

वैश्विक स्तर पर हिन्‍दी बोलने व समझने वालों की संख्या 1 अरब 40 करोड़ है। इस आधार पर देखें तो 2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति हिन्‍दी बोलेगा। आज अमृत काल में इस बात की जरूरत है कि हम इसके प्रचार-प्रसार और विकास के क्रम में राजकीय आयोजनों के साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जोड़े। आने वाली पीढ़ियों को भी इस ओर प्रेरित करें।

निदेशक डाक सेवा सुश्री मीता के. शाह ने कहा कि तकनीक के इस दौर में सरकारी कार्यालयों में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करना सहज हो गया है।

हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के विजेताओं को पोस्टमास्टर जनरल ने सम्मानित किया। हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में हार्दिक कुमार साल्वी, सिद्धार्थ रावल, राकेश कुमार ज्योतिषी, हिन्दी काव्य पठन प्रतियोगिता में  सौरभ कुमावत, मनीषा बगानी, हार्दिक कुमार साल्वी, हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे रघुवीर सिंह राजपुरोहित, सिद्धार्थ रावल, कनैयालाल शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

इसी क्रम में हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह राजपुरोहित को प्रथम, योगेश अग्रवाल को द्वितीय, सचिन पटेल, निर्मल कुमार, मौलिक दवे, नेहल पटेल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता मे कनिका अग्रवाल को प्रथम, मौलिक देसाई को द्वितीय, योगेश अग्रवाल, हार्दिक कुमार साल्वी, सचिन पटेल को तृतीय  पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिन्दी अंताक्षरी  प्रतियोगिता मे श्रेयस पटेल, मौलिक दाभी, निशा पटेल, मनीषा बगानी को प्रथम, दर्शन भरवाड, योगेश पंचोली, चिरायु व्यास, निर्मल कुमार को द्वितीय, कनैयालाल शर्मा, राजेश कुमार, दिनेश प्रजापति, कनीका अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमावत, स्वागत भाषण सहायक निदेशक सुश्री एम. ए. पटेल और आभार सहायक निदेशक (राजभाषा) एम एम. शेख ने किया।

कार्यक्रम में निदेशक डाक सेवा सुश्री मीता के. शाह, सहायक निदेशक रितुल गांधी, लेखाधिकारी पंकज स्नेही, सहायक अधीक्षक जिनेश पटेल, रमेश पटेल, आरटी परमार, रोनक शाह, डाक निरीक्षक सुश्री पायल पटेल, भावीन प्रजापति, योगेन्द्र राठोड, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *