पीएम विश्वकर्मा : कारीगरों के बीच प्रमाण पत्र एवं टूल किट का वितरण

झारखंड
Spread the love

  • आइटीआई हेहल में कारीगरों ने सुना प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास’ योजना और ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्ट-अप योजना’ की शुरुआत की। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और ऋण वितरित किए और पीएम विश्वकर्मा के तहत एक वर्ष की प्रगति को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। श्री मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

रांची के हेहल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव सुना गया। इस मौके पर कारीगरों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने योजना से जुड़े शिल्पकारों को सम्मानित किया। उनकी गतिविधियों को देखा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से प्राचीन शिल्पकारों के कौशल को फिर से नई पहचान दिलाने की दिशा में कार्य चल रहा है और उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस मौके पर हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु मोहन, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय के निदेशक डॉ बीके दुबे, उपनिदेशक पीके मादवी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8