सीबीसी ने स्वच्छता ही सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

मेदिनीनगर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), डाल्टनगंज ने शुक्रवार को राजमाता प्रफुल्ल मंजरी कन्या उच्च विद्यालय, चैनपुर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। इसके पूर्व स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह, विद्यालय परिसर क्षेत्र की साफ सफाई, जागरुकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, पौधरोपण कार्यक्रम कराए गए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिंधु यादव, शिक्षक मणिलाल रवि, ओम प्रकाश यादव, शिक्षिका श्रीमती पुष्प लता कुमारी, श्रीमती एनी मिंज, श्रीमती सीमा कुमारी ,आईसीटी सुश्री नेहा परवीन, रामाशीष पांडे एवं संजीव कुमार पांडे की उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता के बाद प्रथम स्थान काजल प्रवीण द्वितीय स्थान साजिया खातून तृतीय स्थान रोशनी कुमारी एवं बिना कुमारी को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। 

एक अन्य कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंकारी, चैनपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां भी स्वच्छता शपथ, जागरुकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम-कुंदन कुमार, द्वितीय-सोनू कुमार और तृतीय -सब्बू फातिमा रहे। विभाग की ओर से उन्‍हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल उरांव, अंजनी कुमार, स्नेह लता कुमारी, सुमित कुमार, श्यामलाल साहू, गौतम कुमार दुबे ने सहयोग किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj