टाटा स्‍टील के सीआरएम में नई सेफ्टी कल्चर युग की शुरुआत

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील के सीआरएम विभाग ने नई सेफ्टी कल्चर की शुरुआत की गई। इस क्रम में 25 कर्मचारियों को लेकर सीआरएम सेफ्टी कैंपेन-24 लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा, चीफ सीआरएम अजय झा, हेड मसचेंद्रे शुक्ला, टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज एवं अन्य सीआरएम यूसीएमएस, ऑफिसर्स सभी ने मिलकर सेफ्टी चैंपियन पोस्टर की लॉन्चिग की।

चीफ सेफ्टी ने अपने संबोधन में टाटा स्टील की सुरक्षा संबंधित प्रदर्शन में अपने चिंतन व्यक्त किये। चीफ सीआरएम एवं नितेश राज ने कहा कि विभागीय सेफ्टी में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित कर ही कंपनी सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है। अपने दुर्घटना आंकड़े को कम कर सकती है।

कार्यक्रम की दूसरी पारी में सेफ्टी चैंपियन को विभाग के हेड मसचेंद्र शुक्ला एवं सेफ्टी ऑफिसर सोनम राजपूत ने सेफ्टी संबंधित विभाग के आंकड़े में परिचय कराया। किस तरह टारगेट सेफ्टी रोड मैप के साथ आगे बढ़ना है, उसके लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद जेडीसी चेयरमैन अश्विनी मथान ने किया। इस कार्यक्रम में सीआरएम विभाग के कमेटी मेंबर सरोज पांडे, गुलाबचंद यादव, अनिल मिश्रा, दिनेश कुमार, सूरज कुमार, संदीप बेहरा, हेड केशव झा, जतिंदर कुमार, अनुराग कुमार, निर्भय, साई कुमार, प्रशस्ति श्रेया, अविनाश एवं अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj