एनटीपीसी चट्टी बरियातु के नेत्र जांच शिविर में मोतियाबिंद के मिले 8 मरीज

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। एनटीपीसी चट्टी बरियातु हर साल परियोजना-प्रभावित गांवों के लोगों में मोतियाबिंद और अन्य आंख की बीमारी की पहचान के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित करता है। इस क्रम में लोकनायक जयप्रकाश आई अस्पताल, चौपारण के सहयोग से मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदईखाप में मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर मे 101 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इसमे आठ लोग मोतियाबिंद से पीड़ि‍त पाए गए। उनकी सर्जरी कराई जाएगी।

यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित किया था। इस योजना में विभिन्न सुविधाओं के साथ उपयुक्त स्थानों पर दो जांच शिविरों का आयोजन किया गया था। इसमें पहचाने गए मोतियाबिंद रोगियों की सर्जरी की जाएगी।

पहले शिविर का आयोजन चट्टी बरियातु पंचायत भवन में कराया गया। यह शिविर 6 अगस्त, 2024 को आयोजित किया गया था। शिविर में लगभग 135 मरीजों ने भाग लिया। इनमें से विभिन्न नेत्र रोगों के 17 मरीजों की पहचान की गई। परीक्षण के बाद पहचाने गए मरीजों की सफल सर्जरी की गई है। परियोजना ने इस मुहि‍म के अंतर्ग़त अब तक 60 चश्मे बांटें हैं।

इस मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधव स्वाइन और वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार ने भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj