सीसीएल से सितंबर में सेवानिवृत्त हुए 78 कर्मी, दी गई विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्‍यालय सहित पूरे कंपनी से 78 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। सभी को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मुख्‍यालय से छह कर्मी रिटायर हुए।

सीसीएल मुख्‍यालय से महाप्रबंधक (खनन) चंद्र भूषण सहाय, महाप्रबंधक (असैनिक) राकेश कुमार, गांधीनगर अस्‍पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगमल सिंह, मुख्य प्रबंधक (असैनिक) अभय कुमार सिंह, बेयरर सफरुद्दीन अंसारी, वरीय रिंगमैन जयनाथ मुंडा रिटायर हुए। उन्‍हें ‘सम्‍मान समारोह’ कर भावभीनी विदाई दी गई।

अवसर विशेष पर सीसीएल मुख्यालय में पदस्थापित महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना), श्री संजय कुमार ठाकुर, महाप्रबंधक (पी एंड आईआर), श्री नवनीत कुमार, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), श्री राजेश मोहन सहित अन्य विभागों के महाप्रबन्धक/विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवारजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग अपनी मेहनत, समर्पण और निष्ठा से ना सिर्फ कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, बल्कि कंपनी का पूरी तरह से कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से कंपनी ने अनगिनत सफलताएं हासिल की हैं। आपके अनुभव, ज्ञान और मार्गदर्शन ने इस कंपनी को हर चुनौती का सामना करने के काबिल बनाया है।

सीएमडी ने कहा कि कंपनी खनन क्षेत्र के साथ-साथ सोलर प्लांट आदि में भी दक्षता हासिल की है। आप अपने जीवन के इस नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, जहां आप अपने ख्वाबों को उडान दें। जो कंपनी के सर्विस पीरियड में आपने किसी कारण पूरा नहीं कर पाए हैं।

मंच का संचालन और धन्‍यवाद विभागाध्यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों एवं अन्‍य विभागों का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj