नगर विकास सचिव ने योजनाओं को पूरा करने की तय की तारीख

झारखंड
Spread the love

  • हजारीबाग और देवघर सेप्टेज का उद्घाटन सितंबर के प्रथम हफ्ते में कराने के निर्देश

रांची। राज्य के नगर विकास सचिव अरवा राजकमल ने नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अमृत योजना में स्वीकृत योजनाओं को पूरा करते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। सचिव ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में ये निर्देश दिए।

सचिव ने निर्देश दिया कि हजारीबाग और देवघर सेप्टेज प्रबंधन कार्य को 31 अगस्त तक पूरा करते हुए सितंबर के प्रथम सप्ताह में इसका उदघाटन कराया जाये। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाये। सचिव ने कहा कि गुमला एवं सिमडेगा नगर परिषद में फिस्कल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 31 अगस्त तक हर हाल में पूरा किया जाये।

श्री राजकमल ने निकायों के प्रशासकों को शहरों मे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माणाधीन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाये। योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध करायें। लिगैसी वेस्ट रेमिडेशन का कार्य पूरा होने पर रिक्त भूमि को वैकल्पिक उपयोग में लाया जाये।

सचिव ने शहरी आजिविका मिशन के कार्यों को 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। एरिया लेबल फेडरेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को 30 सितंबर तक पूरा करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत छत (रूफ) स्तर तक बने घरों को 31 अगस्त तक पूरा कराने के निर्देश दिए। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को देखते हुए आवासों का काम प्राथमिकता के आधार पूरा कराने के आदेश दिए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj