- भव्य पंडाल का होगा निर्माण, चार दिन भंडारा
आनंद कुमार सोनी
रांची। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक मध्य विद्यालय पावरगंज के प्रांगण में हुई। समिति के आजीवन संरक्षक मुणींद्र प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में पिछले वर्ष की पूजा का आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। तय हुआ कि इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण पूजा बहुत ही सादगी से मनाई गई।
इस वर्ष आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ साथ भव्य पंडाल भी बनाया जाएगा। सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा l
बैठक में मुणींद्र प्रसाद, कनक वर्मा, भोला शंकर वर्मा, नंदकिशोर साहु, प्रकाश साहु प्रवीण कुमार प्रसाद, अनुपम प्रकाश कुंवर, राजेश कुमार साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, रीतेश कुमार, धर्मेंद्र भगत, अवधेश वर्मा, अमित वर्मा, अमित वर्मा (पप्पू), राकेश खत्री, चंदन गुप्ता, रोहन सिंह, गौरव खत्री, रमेश साहु, मनीष तिवारी, अनिल प्रजापति, पंकज वर्मा, सुशांत वर्मा, विशाल लकड़ा, ऋषभ सोनी, सागर सोनी, योगेश पोपट, मानव वर्मा, युग पोपट इत्यादि उपस्थित थे।
ये है नई कमेटी
अध्यक्ष – नंदकिशोर साहु
कार्यकारी अध्यक्ष – अनुपम प्रकाश कुंवर
उपाध्यक्ष – प्रदीप विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, रमेश साहु, राकेश खत्री
सचिव – अखिल चंद्र साहु
सह सचिव – पंकज वर्मा, सुशांत वर्मा, मनीष तिवारी
महामंत्री – अमित वर्मा (पप्पू)
कोषाध्यक्ष – गौरव खत्री, रोहन सिंह
सह कोषाध्यक्ष – चन्दन गुप्ता, ऋषभ सोनी
पूजन प्रभारी – रितेश कुमार (गुड्डा), हर्ष प्रतीक, अमित वर्मा (टिंकू), गोकुल मित्तल, राजा कुमार
भंडारा प्रभारी – सुधीर साहु, संजय वर्मा, अवधेश वर्मा
विद्युत सज्जा प्रभारी – विशाल लकड़ा, अनिल प्रजापति
पंडाल प्रभारी – पप्पू पहलवान, शुभम श्रीवास्तव, तन्मय सिन्हा, सागर सोनी, नितेश टोक्यो, अमन लकड़ा, निखिल कुमार
मीडिया प्रभारी – अवनी वर्मा संरक्षक – सभी मुहल्लेवासी और अभिभावक