रांची। सीसीएल मुख्यालय, रांची स्थित प्रकाश हॉल में दो दिवसीय राजभाषा तकनीकी कार्यशाला 12 अगस्त से शुरू हुई। इसका विषय ‘उच्चस्तरीय एमएस ऑफिस व आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस’ है।
कार्याशाला का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक व एडवांस माइक्रोसाफ्ट के विशेषज्ञ ओम प्रकाश अग्रवाल थे।
इस अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि ऑफिस के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी कंम्प्यूटर की अनिवार्यता हो गयी है। तकनीक के साथ राजभाषा को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सभी पर है। अतः इस कार्यशाला से भरपूर लाभ लेने का प्रयास करें। सीखने के साथ-साथ अपने सहकर्मियों के साथ भी अर्जित ज्ञान साझा करें, तभी इस कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा।
महाप्रबंधक (अ.स्था/राजभाषा) संजय ठाकुर ने कहा कि हमारे दैनिक कार्य निष्पादन में एमएस वर्ड, एक्सेल से संबंधित जो भी समस्या आती है, वह इस कार्यशाला से निश्चय ही हल हो सकती है।
मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल कंम्प्यूटर की नवीनतम तकनीकों विशेषकर एमएस वर्ड के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं टूल्स से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
इस कार्यशाला में मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के कर्मियों ने भाग लिया। इसका आयोजन महाप्रबंधक (अधि.स्था/राजभाषा) संजय ठाकुर सहित दिविक दिवेश, बलिराम सिंह एवं अन्य के सहयोग से किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj