झारखंड के उर्दू स्‍कूलों के लिए अलग से बनेगी अवकाश तालिका

झारखंड
Spread the love

  • शिक्षक संघ का प्रयास लाया रंग : अमीन अहमद

रांची। झारखंड में संचालित उर्दू स्‍कूलों की अवकाश तालिका अब अलग से बनेगी। इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) के उपनिदेशक एमके सिंह ने आदेश जारी किया। यह अगले वित्‍तीय वर्ष से प्रभावी होगा।

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने बताया कि डायट के उपनिदेशक ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है। यह स्पष्ट किया है कि वर्ष 2025 से प्रारंभिक विद्यालयों की अवकाश तालिका सामान्य एवं उर्दू विद्यालयों का अलग-अलग बनाई जाएगी।

पत्र में कहा गया है कि उर्दू शिक्षक संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। उसकी समीक्षा करने पर पाया गया कि एक समान अवकाश तालिका 2024 में क्रम संख्या 1 से 39 में राज्य स्तर से निर्धारित 55 दिनों का अवकाश देय है। इसकी संख्या उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के लिए एक समान है।

क्रम संख्या 40 में वर्णित 5 अवकाश उर्दू और सामान्य विद्यालयों के लिए स्थानीय पर्व एवं आकस्मिक स्थानीय जरूरत के अनुसार जिला स्तर से उपायुक्त की अनुमति से निर्गत किए जाने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने बताया कि एक समान अवकाश तालिका में त्रुटियों को दूर करने के लिए आगामी वर्ष से राज्य के उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के लिए पृथक अवकाश तालिका प्रकाशित किये जाने की योजना है। इससे संबंधित आदेश जेसीईआरटी द्वारा जारी कि‍या गया है।

संघ के केंद्रीय महासचिव ने आगे कहा कि 2024 में जारी एक समान अवकाश तालिका में कई त्रुटियां हैं, जिसकी लिखित शिकायत पूर्व में ही जेसीईआरटी को की गई थी। उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, जबकि सामान्य विद्यालयों में रविवार को होता है। उर्दू विद्यालयों में 9 अवकाश कम दिए गए हैं।

संघ के महासचिव अमीन अहमद एवं प्रवक्ता शहज़ाद अनवर ने विभाग की ओर से जारी पत्र का स्वागत कि‍या। कहा कि देर से ही सही, परंतु विभाग ने उचित निर्णय लिया है। अलग-अलग अवकाश तालिका जारी करना विद्यार्थी और शिक्षा हित में होगा। उन्‍होंने विभाग से वर्तमान आकाश तालिका व्‍याप्‍त त्रुटियों को जल्द दूर करने की मांग की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj