PM मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी, जानें वजह

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। बड़ी खबर आई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर झुकाकर माफी मांगी है। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी से माफी मांगी है।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं इस घटना पर सिर झुका कर माफी मांगता हूं। हमारे लिए शिवाजी आराध्य देव हैं।”

उन्होंने यह बयान शुक्रवार को राज्य के पालघर ज़िले में वधावन बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास समारोह के दौरान दिया। मोदी ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज न केवल हमारे लिए एक महान व्यक्ति हैं, बल्कि वह हमारे आदर्श हैं। मैं उस मूर्ति के चरणों में झुक रहा हूं और अब उनसे माफी मांग रहा हूं।”

बता दें कि, राजकोट किले में लगी शिवाजी की 35 फुट की मूर्ति 26 अगस्त को ढह गई थी। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि वो इस घटना पर सौ बार माफी मांगने को तैयार हैं। वहीं राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी इस घटना के लिए माफी मांग चुके हैं।