- शाखा भवन में ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू का आयोजन
रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रांची शाखा ने मई, 2024 में उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए शाखा भवन में ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू का आयोजन 21 अगस्त को किया। कैंपस प्लेसमेंट को देखते हुए इसका आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने कहा कि सीए इंस्टीट्यूट हर वर्ष नव उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए रांची सहित देश भर के प्रमुख शहरों कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन करता है। कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न देशी और मल्टी नेशनल कंपनी, पीएसयू और फर्म्स अपने लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की नियुक्त करते हैं। छोटे शहरों के विद्यार्थी इस तरह की ट्रेनिंग सेशन के अभाव में बड़े शहरों के विद्यार्थियों से पिछड़ जाते हैं। यह कार्यक्रम इसके मद्देनजर आयोजित किया गया है।
ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू ट्रेनिंग सेशन में सीए अभिनव शाह, ओसम डेयरी के सह-संस्थापक सह सीएफओ आरके अग्रवाल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जनरल मैनेजर (अकाउंट एंड रेवेन्यू) सीए साकेत मोदी, सीए शुभम मोदी और रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए सुमित अग्रवाल ने नव उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
ग्रुप डिस्कशन सेशन में देश के नामी इनफ्लुंसर और सीए मॉन्क के संस्थापक सीए शिवम पलान ने भी टिप्स दिए।
इसके आयोजन में संयोजक सीए तनुज जालान और सह संयोजक सीए अंकित अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर रांची शाखा के सचिव सीए हरेन्दर भारती, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ और सीपी अध्यक्ष सीए निशांत मोदी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj