अबुआ आवास के लिए 25 हजार रुपये घूस लेते मुखिया गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया विमला देवी को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ 30 अगस्‍त को गिरफ्तार किया। वह अबुआ आवास योजना के नाम पर पैसे की मांग कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद ब्‍यूरो आगे की कार्रवाई कर रही है।

हजारीबाग के बड़कागांव निवासी बसंत साव इस आशय का आवेदन ब्‍यूरो को दिया था। इसमें कहा था कि इनकी पत्नी सुशीला देवी के नाम से अबुआ आवास योजना के तहत घर पास हुआ है। व‍ह आवास योजना के संबंध में अपने गांव की मुखिया विमला देवी से मिली। मुखिया ने कहा कि 25 हजार रुपये दो तभी तुम्हारा आवास पास होगा। नहीं देने पर आवास रिजेक्ट करा देंगे। आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए ब्‍यूरो के कार्यालय में आवेदन दिया।

उक्त आवेदन के संबंध में ब्‍यूरो ने विधिवत सत्यापन कराया। सत्यापन के क्रम में विमला देवी (मुखिया) एवं मुखिया पति राजकुमार साव द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई है। आवेदक के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर 28 अगस्‍त, 2024 को मामला थाने में पंजीकृत किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग की ट्रैप टीम ने 30 अगस्‍त, 2024 को  मुखिया विमला देवी को वादी से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj