लोहरदगा। अजप्टा की लोहरदगा जिला समिति की बैठक अपराह्न 4 बजे से कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय में 1 अगस्त को हुई। इसमें 5 अगस्त से राज्य समिति के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष होने वाले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को लेकर जिले में चल रही तैयारियों पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष मनी उरांव ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उपस्थित सभी सांगठनिक पदधारी और शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी पुरानी मांग एमएसीपी एवं वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर राजधानी रांची में 5 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने एक स्वर से कहा कि एमएसीपी और वेतन विसंगति सहित अन्य जायज मांगों को लेकर वर्ष 2022 में ही चरणबद्ध आंदोलन के रूप में पूरे प्रदेश में काला बिल्ला लगाने और राज्य के तमाम विधायक एवं मंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
तीसरे चरण के आंदोलन में 19 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री आवास घेराव के तहत मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन किया था। इसके बाद 22 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सकारात्मक एवं सफल वार्ता भी हुई थी। उन्होंने हमारी मांगों पर सहमति प्रदान करने के साथ ही जायज मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आश्चर्य भी प्रकट किया था। चौथे और अंतिम चरण में होने वाले करो या मरो की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना, अनशन सहित आमरण अनशन के कार्यक्रम को स्थगित रखा था।
दुर्भाग्य है कि इतने दिनों के बाद भी शिक्षकों की जायज मांगों की ना तो पूर्ति हुई और ना ही सरकार या विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल ही दिखाई दी। ऐसी परिस्थितियों में लाचार होकर राज्य भर के शिक्षकों के साथ लोहरदगा जिले के शिक्षक भी अपने चौथे और अंतिम चरण की निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य हैं।
समिति ने जिले के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं से आगामी आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इसके लिए जिले के तमाम शिक्षक भी प्रतिबद्ध हैं। बैठक में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की गई है कि इस बड़े एवं निर्णायक के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन में आने वाले खर्च में अपनी हिस्सेदारी शीघ्र जमा करें।
बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मनी उरांव, महासचिव शंभु कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, राज्य प्रतिनिधि अनिल शुक्ला, संगठन मंत्री अनिल चौधरी सहित अजय भगत, कन्हैया द्विवेदी, मिथलेश कुमार, वकील भगत, नरेश दशौंधी, श्रीमती मंजूला सेन गुप्ता, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती नूतन पुष्पा सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8