रांची। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसकी जानकारी मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने 6 अगस्त, 2024 को राज्य के सभी उपायुक्त को दी है। इसके तहत योजना से संबंधित आवेदन ऑफलाइन (हाथ में) भी लिए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि 6 अगस्त को आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा सभी उपायुक्तों को दिए गए निर्देश के आलोक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में निम्नांकित दिशा-निर्देश पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
ये है निर्देश
- क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी अथवा सर्वर में आ रही समस्याओं को देखते यह निर्णय लिया गया है कि राज्यांतर्गत विषयांकित योजना के क्रियान्वयन के लिए आयोजित शिविरों में महिला आवेदिकाओं से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र भी प्राप्त किए जाएं। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन एवं आधार सत्यापन, ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
- अगले 10 दिनों में प्रत्येक जिला कम-से-कम 1 लाख आवेदनों की स्वीकृति की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
- योजना के क्रियान्वयन में उपायुक्त अन्य विभागों के पदाधिकारियों/कर्मियों का भी सहयोग लेंगे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
- आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj