Jharkhand: एटीएस ने रांची समेत इन जिलों में 16 ठिकानों पर मारा छापा, अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्ध आतंकियों को दबोचा

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आई है, झारखंड एटीएस ने गुरुवार को अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 16 ठिकानों पर छापा मारा। झारखंड आतंकरोधी टीम ने एक साथ रांची, लोहरदगा और हजारीबाग के 16 ठिकानों पर छापेमारी कर 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम दिल्ली से रांची आई थी।

गुरुवार को झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुट अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान एटीएस ने 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्त में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

छापेमारी के दौरान एटीएस ने आग्नेयास्त्र, लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये। जानकारी के मुताबिक अब तक एटीएस की छापेमारी जारी है।

फिलहाल एटीएस अभी कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं दे रही है। एटीएस ने ऑपरेशन पूरा होने पर सारी जानाकारी साझा करने की बात कही है।