Jharkhand : शिक्षकों के MACP पर कार्रवाई शुरू, अंतर्विभागीय समिति की बैठक 16 अगस्‍त को

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी शिक्षकों के लिए अच्‍छी खबर। शिक्षकों को एमएसीपी (MACP) देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसे को लेकर अंतर्विभागीय समिति की बैठक 16 अगस्‍त को होगी। इस बाबत प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कार्मिक व वित्‍त विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।

प्रभारी सचिव ने लिखा है कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने 5 अगस्‍त, 2024 को मुख्यमंत्री के समक्ष एमएसीपी अन्य लंबित विषयों पर आमरण अनशन कर ज्ञापन सौंपा था। अनशन पर बैठे शिक्षकों के मामले में त्वरित कार्रवाई के निमित विभाग ने 7 अगस्‍त, 2024 को संघ के महासचिव को अंतर्विभागीय बैठक आहूत कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

शिक्षकों की उक्त मांगों पर यथोचित निर्णय के लिए अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में 16 अगस्‍त, 2024 के अपराह्न 4 बजे कार्यालय कक्ष में एक अंतर्विभागीय बैठक आहूत की गई है। उक्त विषय के जानकार संयुक्त सचिव से अन्यून किसी पदाधिकारी को बैठक में ससमय भाग लेने के लिए प्राधिकृत करने की कृपा की जाय।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj