- एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने मंत्री हफिजुल हसन का जताया आभार
देवघर। झारखंड सरकार के शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण शुरू किए जाने पर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने मंत्री हफिजुल हसन के आवासीय कार्यालय पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने इसका नेतृत्व किया।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण की पहली सूची 11 जून को जारी की गई थी, लेकिन आज तक शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदस्थापना नहीं हो पाई है। दूसरी सूची भी प्राथमिक निदेशालय द्वारा जारी कर दी गई है। वहीं शेष बचे शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अंतर जिला स्थानांतरण का मौका देने का अनुरोध किया।
मंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि हेमंत सरकार सभी शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डीएसई को निर्देश दिया कि बहुत जल्द पदस्थापना आदेश जारी किया जाए। मौके पर शिक्षक राजीव कुमार राय, कैलाश प्रसाद यादव, शौकत अली, शोएब अंसारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj