नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व की दी जानकारी

झारखंड
Spread the love

सोनाहातू। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में परिवार नियोजन के विषय में जागरुकता कार्यक्रम को लेकर सोनाहातू प्रखंड के सभी गांवों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सोनाहातू प्रखंड के बाजार में लोगों को जनसंख्या स्थिरता लाने तथा परिवार को खुशहाल बनाने में परिवार नियोजन के महत्व और विधि को अपनाने के विषय में जागरूक किया गया।

अभियान में कलाकार टीम लीडर द्रोपती देवी, मुकेश लोहरा, रवि गुप्ता, रिया कुमारी, सविता कुमारी ने  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची के कलाकार भी जागरूकता अभियान में शामिल रहे।