बोर्ड देखकर नहीं आए झांसे में, स्‍मार्ट बाजार ने बंद कर दिया ये ऑ‍फर

झारखंड
Spread the love

रांची। अंबानी ग्रुप का स्‍मार्ट बाजार ग्राहकों से सबसे सस्‍ती कीमत पर सामान देने का दावा करता है। उसका स्‍लोगन ही ‘एमआरपी पर कम से कम 5 प्रतिशत कम’ है। यहां लगभग हर दिन कोई न कोई प्रोडक्‍ट पर ऑफर रहता है। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर यहां दिए जाते हैं।

ऑफर के कारण ग्राहकों की भीड़ भी अच्‍छी-खासी रहती है। स्‍मार्ट बाजार प्रबंधन हर बिल में सामान की खरीद पर ‘बचत’ का उल्‍लेख करता है। इसका सीधा आशय ग्राहकों को उनकी जेब पर पड़ने वाल बोझ से राहत देने का होता है।

जानकारों का कहना है कि बचत का उल्‍लेख होने से ग्राहकों प्रभावित होते हैं। उनकी भावना को भुनाते हैं। वे मनोवैज्ञानिक रूप से स्‍टोर की ओर आकर्षित होते हैं। वहीं से लगातार सामान की खरीद करते हैं।

इसके अलावा स्‍टोर में एक और लोकप्रिय ऑफर दिया जा रहा था। इसके अनुसार 1999 रुपये की खरीदारी पर 9 रुपये की एक किलो चीनी दी जा रही थी। कई बार 1499 रुपये की खरीद पर यह ऑफर दिया जा रहा था। यह ऑफर बंद कर दिया गया है।

हालांकि स्‍टोरों में ऑफर संबंधी बोर्ड नहीं हटाए गए हैं। ऑक्‍र को लेकर आए दिन बिल बचाने वाले कर्मचारियों के साथ ग्राहकों की तू-तू मैं-मैं हो रही है। ग्राहकों का कहना है कि ऑफर का बोर्ड देखकर वे खरीदारी करने आए हैं। ऐसे में उन्‍हें यह मिलना चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर कोई कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj