लोहरदगा। जिला अधिवक्ता संघ, लोहरदगा ने आंदोलन की धमकी है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने लोहरदगा सदर थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुरेश रविदास पर वरीय अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
श्री शाहदेव ने ज्ञापन में कहा है कि पुलिस निरीक्षक वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार पांडे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एक फाइल यह कहते हुए ले गए कि यह मेरा रिश्तेदार है। इसका पैसा वापस कर दीजिए। चाहे काम किए हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इसका गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। जाते-जाते आगे यह भी कहा कि इसका परिणाम 5 दिनों के अंदर देखने को मिलेगा। तुम्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दूंगा।
महासचिव ने कहा कि इस घटना से जिला अधिवक्ता संघ मर्माहत एवं काफी आक्रोश में है। पुलिस अधीक्षक से अभिलंब सुरेश रविदास के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए इस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj