
रांची। झालसा के आदेश पर दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिवसीय विशेष अभियान के तहत रांची डालसा ने 20 अगस्त, 2024 को दृष्टिबाधित जूही कुमारी का एडमिशन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, बरियातू में कराया। इस अवसर पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा, पीएलवी मानव कुमार एवं जूही कुमारी के साथ उनकी मां भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि दिव्यांग जूही कुमारी चेशायर होम बरियातू की रहनेवाली है। उसका किसी भी स्कूल में 11वीं कक्षा में दाखिला नहीं हो पा रहा था। आज डालसा सचिव ने स्वयं कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल इंचार्ज दीपक कुमार से मुलाकात की। बच्ची का दाखिला इन्क्लूसिव स्कूलिंग के तहत 11वीं कक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में कराया। बच्ची का एडमीशन कराने में स्कूल के प्रधानाध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ज्ञात हो कि झालसा के निर्देश पर 45 दिवसीय विशेष अभियान के तहत डालसा द्वारा पढ़ाई छोड़ चुके है या अभी तक कोई स्कूल में दाखिला नहीं होने वाले दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें स्कूल प्रशासन के सहयोग से स्कूलों में दाखिला कराया जा सके। यह जानकारी डालसा सचिव ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj