दुमका। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में दुमका फोटोग्राफिक एसोसिएशन ने अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, सुष्मिता सिंह, अमिता रक्षित, डॉ शमीम अंसारी, डॉ श्वेता, रमन कुमार वर्मा थे।
इसमें बच्चों का फैंसी ड्रेस कार्यक्रम भी था। इसमें कन्या भ्रूण हत्या शीर्षक को प्रथम, लव कुश को द्वितीय एवं देवी काली का प्रचंड रूप धारण किए हुए देवांशी दास को तृतीय पुरस्कार मिला। मौके पर दुमका शहर के आम्रपाली कला निकेतन, मीतराज क्रिएटिव, नटराज डांस एकेडमी, भाई एंबीशन एकादमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
पूर्व सांसद सुनील सोरेन और डॉ श्वेता ने सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया। फोटोग्राफी के भविष्य के बारे में भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में दुमका के वरिष्ठ फोटोग्राफर देव भैया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj