टीआरएल के नागपुरी विभाग में रंगारंग ‘संग छोड़उनी’ का आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • प्रीति मिस नागपुरी और राजेश मिस्टर को नागपुरी का खिताब

रांची। रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को ‘संग छोड़उनी’ कार्यक्रम के तहत सत्र 2022-24 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन 10 अगस्‍त को किया गया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। सीनियर्स ने कॉलेज में बिताए अनुभवों को जूनियर्स के साथ साझा किया।

विदाई समारोह में छात्र–छात्राओं ने अध्ययन के दौरान जुड़े अनुभवों को सुनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर मस्ती की। जूनियर्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सांग से हुआ। इसमें रैंप वॉक और क्विज़ का आयोजन किया गया था। निर्णायक विभागाध्यक्ष डॉ. सविता केशरी, डॉ उमेश नन्द तिवारी, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो और डॉ रीझू नायक थे। इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम द्वारा मिस. नागपुरी और मि. नागपुरी का चयन किया गया।

वर्ष 2022-24 के स्नातकोत्तर नागपुरी के मिस. नागपुरी और मि. नागपुरी का खिताब प्रीति मुंडा और राजेश मुंडा को मिला। सभी सीनियर्स छात्रों को अंग वस्त्र, डायरी, कलम व गुलाब देकर उनको विदा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. केशरी ने कहा कि अपने रास्ते में मिलने वाले लोगों के प्रति दयालु और अच्छे रहें। उन्होंने कहा कि हमेशा बड़े सपने देखें। जो भी आप कर रहे हैं, उसके बारे में आशावादी रहें।

पूर्व एचओडी डॉ. उमेश नन्द तिवारी ने कहा कि आप विभाग से बाहर निकलेंगे, तो आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पिछले व्यवहार और पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से आपने खुद को संभाला है। साथ ही हमने आपको जो कौशल और ज्ञान दिया है, उसके आधार पर आप निश्चित रूप से उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेंगे।

प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि ईश्वर आपको आशीर्वाद दे। यदि मार्गदर्शन और सहायता की आवश्यकता हो तो संपर्क करने में कभी संकोच नहीं करें। डॉ महतो ने इस मौके पर विभाग का मार्गदर्शन एवं भविष्य में सहयोग करते रहने की बात कही।

प्राध्यापक डॉ. रीझू नायक ने कहा कि आपको पढ़ाना, आपसे सीखना और एक टीम के रूप में साथ काम करना एक शानदार समय रहा है। मुझे निश्चित रूप से पिछले बैच की याद आएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अभिजीत कुमार, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार महतो, सूर्या कुमारी, रेशमा कुमारी, रवि मेहता, सोनू सपवार, नेहा भगत, प्रवीण कुमार सिंह, उषा कुमारी, पंकज कुमार, अनुप, संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर नागपुरी विभाग के छात्र छात्राएं व शोधार्थी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj