जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू-कश्मीर। बड़ी और दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आई है, जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाब में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में ‘ढोक’ (मिट्टी के घर) में देखे गए चार आतंकवादियों के स्केच शनिवार को जारी किए और उनके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। इसके साथ ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए जिले के वन क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।