सीसीएल निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा ने जेएसएसपीएस में फहराया तिरंगा

झारखंड
Spread the love

  • खिलाड़ि‍यों को खुद के लिए मानक स्थापित करने की सलाह दी 

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर खेलगांव स्थित झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) में झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्‍होंने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। उन्‍हें खुद के लिए मानक स्थापित करने की सलाह दी, ताकि भविष्य में और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। उन्‍होंने कहा कि वास्तव में खिलाड़ी अपने आपसे ही प्रतिस्पर्धा करते हैं। दूसरों के लिए एक मानक स्थापित करते हैं।

इस अवसर पर झारखंड के खेल निदेशालय के संयुक्त सचिव राज किशोर खाखा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जेएसएसपीएस, एलएमसी के सदस्य एवं  सीईओ जी.के. राठौर, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, सीसीएल के अधिकारी एवं अन्य अतिथि उपस्तिथ थे। जेएसएसपीएस के कैडेट्स ने परेड में भाग लिया। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता, उनके प्रशिक्षक और अन्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक (कार्मिक) ने पुरस्कृत किया।

जेएसएसपीएस का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और झारखंड सरकार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेलजगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में 288 प्रशिक्षु हैं। उन्हें वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती जैसे 11 खेल में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जेएसएसपीएस के कई कैडेट्स वैश्विक स्‍तर पर कई पदक जीत चुके हैं। कैडेट्स नारायण महतो, विकास कच्छप, अनुप कुमार, सबीना कुमारी, बाबूलाल हेम्ब्रम एवं अन्य खिलाड़ी कई अंतर्राष्ट्रीय पदक देश के लिए हासिल कर चुके हैं। जेएसएसपीएस के कैडेट्स (अंडर-17 बालिका वर्ग) ने बांग्लादेश की टीम आसानी से हराकर सुब्रतो कप जीता है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj