Big News: साइबर अटैक की चपेट में आये 300 से ज़्यादा बैंक, यूपीआई-एटीएम सर्विस ठप

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय बड़ी खबर आ रही है, टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजीस पर साइबर अटैक हुआ है। इससे देशभर के करीब 300 छोटे बैंक और फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूशन्स का बैंकिंग से जुड़ा कामकाज ठप पड़ गया है।

यहां तक कि, ग्राहक एटीएम से पैसा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं, यूपीआई से अमाउंट ट्रांसफर करने में भी समस्याओं  का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तकनीकी समस्या का असर सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के ग्राहकों पर पड़ा है, जो एसबीआई और टीसीएस के जॉइंट वेंचर सी-एज टेक्नोलॉजीस पर निर्भर हैं। हालांकि, अन्य बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

बता दें कि, सी-एज टेक्नोलॉजीज के सिस्टम में सेंधमारी का पता चलने के बाद बीते दो दिनों से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बड़ी पैमेंट सिस्टम की सुरक्षा के लिए सी-एज सिस्टम को अलग करना पड़ा है। इसके साथ ही जरूरी सावधानियां भी बरती गई हैं। 

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के चेयरमैन दिलीप संघानी ने कहा कि गुजरात के 17 जिला सहकारी बैंकों समेत देश भर के लगभग 300 बैंक पिछले दो-तीन दिनों से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को 29 जुलाई से परेशानी हो रही है और सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं।   

जानें क्या है रैनसमवेयर?

दरअसल, रैनसमवेयर एक तरह का मालवेयर होता है, जो आपके कंप्यूटर में घुसकर एक्सेस हासिल करता है। वो आपके सभी फाइल को एन्क्रिप्टेड कर देता है। साथ ही डेटा और एक्सेस वापस देने के एवज में फिरौती की मांग करता है।