नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में 24*7 आपातकालीन सेवाएं चालू, ओपीडी सेवाएं रहेंगी निःशुल्क

झारखंड
Spread the love

आदित्यपुर। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन संस्थान के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह व धर्मपत्नी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे।

यह सेवाएं 24*7 जारी रहेगी। आपातकालीन सेवा में ट्रामा, आईसीयू, एनआईसीयू,सीटी स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, डायलिसिस,सर्जरी, डिलीवरी नॉरमल एंड सिजेरियन जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। 650 बेड वाली मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधा दी गई है।

तीन दिन पूर्व ही बी ब्लॉक यूनिट में आम जनता के लिए ओपीडी, रिसेप्शन, मेडिसिन सेंटर एवं डॉक्टर चैंबर्स की शुरुआत की गई है, जबकि ए ब्लॉक यूनिट पूर्व से ही संचालित है, जिसमें कम खर्चे में अच्छी सेवाएं दी जा रही हैं। आपातकालीन सुविधा प्राप्त करने के लिए दो नंबर भी जारी किये गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस संदर्भ में संस्थान के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने जानकारी दी कि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आम जनता कम खर्च में अच्छी सुविधा प्राप्त कर सकेगी। ओपीडी सेवा निःशुल्क रहेगा। सिर्फ इलाज का ही खर्चा देना होगा, जो कि अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल से 50% कम रहेगा।