25,412 का है लक्ष्य
रातू। डीसी राहुल सिन्हा के निर्देश पर सीएचसी की ओर से तीन दिनों पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी। इसके पहले दिन रविवार को 258 बूथ और 7 ट्रांजिट टीम ने 17, 816 बच्चों को खुराक पिलायी। इसका उद्घाटन उत्तरी पंचायत की मुखिया महेश्वरी देवी ने किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप ने बताया कि प्रखंड में 0 से 5 आयु वर्ग के 25 हजार 412 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य है। इसमें 70 प्रतिशत को खुराक दे दी गयी है। शेष 30 प्रतिशत के लिये सोमवार और मंगलवार को डोर-टू -डोर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों, ख़ास कर पंचायत प्रतिनिधियों से इसे सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।