सावन मेले में महिलाओं ने मनमोहक गीतों पर खूब लगाए ठुमके

झारखंड
Spread the love

  • महिलाओं ने खूब की खरीदारी

रांची। अग्रवाल सभा की महिला समिति शाखा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय सावन महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने सावन सिंधारा एवं झूलोत्सव मनाया। इसमें महिलाओं ने खूब मस्ती की। बहू- बेटियों का सिंधारा किया गया। महिलाओं ने सावन के मनमोहक गीतों पर खूब ठुमके लगाए। झूला झूलकर खूब आनंद लिया। अंताक्षरी खेली गई। कई मजेदार गेम्स खेले गए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

सावन महोत्सव मेले में 100 से भी ज्यादा स्टॉल लगे हैं। इसमें जयपुरिया ज्वेलरी, कोलकाता, बनारस, भागलपुर की ढेरों डिजाइनर कलात्मक साड़ियां, शादी के लहंगे, एक्सक्लूसिव डिजाइनों में सलवार सूट, बेडशीट, छोटे बच्चों के स्पेशल कपड़े, रंग-बिरंगे नवीनतम राखियां, अलग-अलग शहरों की स्पेशल सामग्रियों का कलेक्शन, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, सजावट के समान, श्रृंगार एवं पूजा की सामग्रियां, लड्डू गोपाल के पोशाक, हस्तशिल्प उत्पाद सामग्री, अचार, पापड़, बड़ी, मुरब्बा और अन्य सामग्रियों की खरीदारी महिलाओं ने जमकर की।

मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि 24 जुलाई को शाम 4 बजे मेले के समापन होगा। इसमें समिति द्वारा मेले के बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

कार्यक्रम मे अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, नीरा बथवाल, सावन मेले की संयोजिका अलका सरावगी, सह संयोजिका रीना सुरेखा, अंशु नेवटिया, गीता डालमिया, बीणा बूबना, मंजू केडिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल, प्रीति‍ पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया, बीना मोदी, सीमा पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, छाया अग्रवाल, प्रीती बंका, उर्मिला पड़िया, लक्ष्मी पाटोदिया, सीमा टांटिया, सुनैना लोयलका, प्रीति‍ फोगला, शशि डागा, सुषमा पोद्दार, बबीता नारसरिया, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, स्वर्णालता जैन, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबरेवाल, प्रीति केडिया, जया बिजावत, सुधा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT