जम्मू-कश्मीर। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आई है, जहां कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया है, इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं छह जवान घायल हुए हैं।
सोमवार को कठुआ के माचेडी इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें पहले दो जवान घायल हो गये थे। इसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर काउंटर अटैक किया। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना के वाहन पर आतंकवादी ने ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने सेना के वाहन को उड़ाने के लिए ग्रेनेड से हमला किया, इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, आतंकियों के हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सेना के जवानों ने काउंटर अटैक किया। दोनों ओर से फायरिंग हुई। आतंकियों ने हमला उस समय किया, जब सेना के जवान रूटीन गश्त पर थे।


