मुख्यमंत्री एवं कल्पना सोरेन से मिले शिक्षक, अंतर जिला स्‍थानांतरण का मौका देने की गुहार

झारखंड
Spread the love

देवघर। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर उनका आभार जताया। शेष बचे शिक्षकों को भी अंतर जिला स्थानांतरण का मौका देने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने मुख्यमंत्री से कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण की पहली सूची जारी करने से शिक्षकों में उत्साह का संचार हुआ है। इसके लिए बधाई दी। शेष बचे शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अंतर जिला स्थानांतरण का मौका देने की मांग की। एक ज्ञापन अंतर जिला पीड़ित शिक्षकों द्वारा दिया गया।

विधायक कल्पना सोरेन को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहली सूची में 978 शिक्षक-शिक्षिकाओं का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया। बहुत से शिक्षक अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। विधायक ने कहा सभी को मौका मिलेगा।

मौके पर संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय, संतोष झा, मदन प्रसाद, वरुण वर्णवाल, पुरुषोत्तम यादव, प्रदीप कुमार, निरंजन यादव, पवन यादव, अख्तर आलम समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT