एमएसीपी और प्रोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों का आमरण अनशन पांच अगस्त से

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची इकाई की बैठक कचहरी परिसर स्थित बीआरसी के सभागार में अध्यक्ष सलीम सहाय तिगा की अध्यक्षता में 29 जुलाई को हुई। इसमें प्रदेश कार्यसमिति के आवाह्न पर प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की मांगों के लेकर 5 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष राजभवन के समीप आमरण अनशन करेंगे।

राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू करने, स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति देने, छठे वेतनमान की विसंगति दूर करने, अंतर जिला स्थानांतरण में गृह जिला में स्थानांतरण का विकल्प देने, स्वास्थ्य बीमा लागू करने की मांग को शिक्षक आमरण अनशन करेंगे।

बैठक में अनूप केसरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, हरे कृष्णा चौधरी, राकेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, सलीम सहाय, कृष्णा शर्मा, रंजीत कुमार, योगेंद्र द्विवेदी, धनेश्वर राव, कल्लू तिर्की, अफसरुल आबेदीन, सतीश बड़ाईक, सहदेव कुमार, शमीम अहमद, अशोक कुमार, अनूप सिंह, इंद्रजीत बैठा, बीरेंद्र कुमार महतो, जुबेर अंसारी, राजकुमार रजवार आदि थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8