शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मिला संघर्ष मोर्चा, एमएसीपी की मांग

झारखंड
Spread the love

  • मंत्री ने कहा, शिक्षकों को एमएसीपी देने पर सकारात्मक पहल करेगी सरकार

रांची। एमएसीपी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बैद्यनाथ राम से 20 जुलाई से मिला। मोर्चा ने सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों के समान एमएसीपी देने की मांग की। राज्य के शिक्षा एवं शिक्षक हित में आने वाले तमाम प्रतिकूलता को दूर किए जाने की अपेक्षा से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

मोर्चा के संयोजक ने शिक्षकों को नियमानुकूल सभी ग्रेडों में प्रोन्नति देने में विभागीय शिथिलता से मंत्री को अवगत कराया। इस कार्य में गति देने की अपील भी की।

मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने बताया कि मंत्री ने संज्ञान में लाये गए एमएसीपी पर सरकार की सकारात्मक सोच से अवगत कराते हुए प्रतिनधिमंडल को आश्वस्त किया।

एमएसीपी संघर्ष मोर्चा ने 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11 से रांची स्थित जिला स्कूल परिसर में उक्त संबंध में एक बैठक आयोजित की है। इसमें राज्य के प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के तमाम संगठनों को आमंत्रित करते हुए बैठक में सम्मिलित होने की अपील की, ताकि शिक्षा एवं शिक्षक हित में एक सफल कार्ययोजना के अनुरूप एकजुटता के साथ कार्य किया जा सके।

शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ वार्ता में मोर्चा के प्रधान संयोजक अमरनाथ झा, संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश के प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार, राम कुमार झा, संजीव कुमार एवं झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के मो फखरुद्दीन शामिल रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT