आरपीएफ ने 15 किलो गांजा किया ज़ब्त, दो हिरासत में

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट हटिया के साथ मिलकर 15 किलो गांजा जब्‍त किया। ऑपरेशन नार्कोस के तहत टीम ने प्लेटफॉर्म 3 पर हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान देखा कि दो व्यक्ति‍ भारी बैग के साथ संदिग्ध तरीके से बैठे थे।

संदेह के आधार पर उनसे पूछने पर उन्होंने अपना नाम सचिन कुमार (23 वर्ष, पता पुरानपुर, थाना बारापुर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश) और अक्षित चौधरी (16 वर्ष, पता अजितपूरदासी, थाना धर्मपूर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश) बताया। यह खुलासा किया कि उनके पास बैग में लिपटा हुआ मारिजुआना (गांजा) है।

तत्काल मामले की सूचना आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित हुए। आदेश के अनुसार उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद मौके पर उनके बैग की जांच की गई। इस दौरान मिले पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया।

इस गांजा के पैकेटों का वजन 15 किग्रा और अनुमानित मूल्य 7.50 लाख रुपये पाये गये। इसके बारे में दोनों कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत करने में विफल रहे। चूंकि अवैध गांजा को एक से दूसरे राज्य में ले जाना और लाभ के लिए अवैध रूप से इसकी बिक्री/तस्करी करना एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक संज्ञान अपराध है।

बरामद सामग्री को सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर द्वारा जब्त कर लिया गया। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे इसे संबलपुर, उड़ीसा से लेकर हटिया पहुंचे। उक्त मारिजुआना को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर उत्तरप्रदेश में बेचा जाना था। सभी कानूनी औपचारिकता पूरा करने के बाद हिरासत में लिए गए। जब्त सामग्री और अन्य वस्तुओं के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *